छत्तीसगढ़: खदान हादसे में 3 की मौत
मनेन्द्रगढ़ | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोलमाइंस में छत गिरने से 3 की मौत हो गई है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मनेन्द्रगढ़ के हसदेव एरिया के बहेराबांध भऊमिगत कोयला खदान में बुधवार दोपहर 2:40 बजे छत गिर गई. बताया जा रहा है कि छत का जो टुकड़ा गिरा है वह 10 फीट लंबा, 15 फीट चौड़ा तथा 3 फीट मोटा है.
जिसमें दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई है. खदान की छत गिरने से कुछ मजदूरों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें सेन्ट्रल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
खदान की छत गिरने से मरने वाले मजदूरों की पहचान बिसाहू, सहदेव एवं भरोसा के रूप में हुई है. हादसे के बाद मलबा हटाया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
