ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

शराब पी कर हमला करने वाले को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

दुर्ग | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीड़ ने शराब पी कर हंगामा और हमला करने वाले एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला.

पुलिस ने इस मामले में कुछ महिलाओं समेत 26 लोगों को हिरासत में लिया है. मामला पुरानी भिलाई थाना का है.

आरंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार हथखोज बस्ती के रहने वाले 27 साल के सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक ने रविवार की शाम प्रमोद गबेल से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. प्रमोद ने जब पैसे नहीं होने की बात कही तो उसने प्रमोद के साथ बुरी तरह से मारपीट की.

इसके बाद प्रमोद अपने साथियों के साथ पहुंचा और सुरेंद्र को शराब पीने के लिए पैसे दिए. बस्ती के लोगों का कहना है कि सुरेंद्र विश्वकर्मा ने शराब पीने के बाद तलवार निकाल कर बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया.

इसके बाद पहले से ही सुरेंद्र की हरकतों से नाराज़ बस्ती के लोगों ने उसे पीटना शुरु किया.

उसे पीटने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. कुछ महिलाओं ने उसे कुल्हाड़ी और डंडों से भी पीटा.

इसके बाद भीड़ ने थाने में जा कर खुद ही इस घटना की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल सुरेंद्र को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज़ करने के बाद 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.