छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कार से एक करोड़ जब्त

दुर्ग|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही पुलिस ने एक कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है.

दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर उक्त रकम को पुलिस ने आयकर विभाग के हवाले कर दिया है.

बताया जा रहा है कि यह रकम ट्रैक्टर शोरूम व्यापारी का है.

पुलिस के मुताबिक सोमवार को आचार संहिता लगते ही दुर्ग पुलिस, वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

राजनांदगांव से दुर्ग जिले में आने वाली सभी गाड़ियों की अंजोरा के पास तलाशी की जा रही थी.

इस दौरान रात 8 बजे एक कार को रोककर जांच की गई तो कार की डिक्की में नोटों का बंडल मिला.

पुलिस ने नोटों के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो वाहन में बैठे लोगों के पास कोई दस्तावेज़ नहीं था.

पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी. इसके बाद आयकर विभाग के अफसरों ने कार और रकम को जब्त कर लिया है.

बताया गया कि कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की है.

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका ट्रैक्टर का शोरूम है. ये रुपये शोरुम के हैं.