देश विदेश

हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल में चंपाई सोरेन भी शामिल

रांची | संवाददाता: सोमवार को विश्वास मत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया है. मंत्रीमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी शामिल किया गया है.

हेमंत सोरेन की टीम में आठ पुराने चेहरे हैं, जबकि तीन नये चेहरों को भी जगह दी गई है. इनमें कांग्रेस पार्टी की दीपिका पांडेय सिंह भी शामिल हैं.

नए मंत्रीमंडल में रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन, बैजनाथ राम, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, सत्यानंद भोक्ता और इरफ़ान अंसारी को भी जगह मिली है.

इससे पहले उन्होंने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया. उन्हें 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ.

इस दौरान विपक्ष के सभी विधायक विधानसभा से वाकऑउट कर गये.