पत्नी को गोली मार आत्महत्या का प्रयास
चंडीगढ़ | समाचार डेस्क: चंडीगढ़ में एक पुलिस कांस्टेबल ने शुक्रवार को सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में अपनी सर्विस पिस्तौल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उस पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया है.
मृतका डिंपल इसी अस्पताल में काम करती थी. डिंपल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कांस्टेबल आनंद कुमार ने नए ओपीडी ब्लॉक के बाहर अपनी पत्नी से लगभग 15 मिनट बहस की और उसके बाद अपनी नौ एमएम पिस्तौल निकालकर अपनी पत्नी पर चार गोलियां चला दीं.
इसके बाद आनंद कुमार ने दो और गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके खुद के कंधे में लगी और दूसरी गोली पास से गुजर रहे एक राहगीर को लग गई. वहां मौजूद एक अन्य पुलिस कांस्टेबल ने आनंद को तुरंत पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि घायल आनंद कुमार और राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
