‘राजा’ सिंह का अंतिम संस्कार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नंदनवन चिड़ियाघर में बीती रात राजा नामक एक नर सिंह की 26 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई. वन विभाग के अधिकारियेां के अनुसार यह मध्य भारत का सबसे उम्रदराज सिंह था.
उसे वर्ष 1996 में छत्तीसगढ़ के ही राजिम में एक सर्कस कम्पनी से जप्त कर नंदनवन लाया गया था. उस समय उसकी उम्र 6 वर्ष की थी.
मृत सिंह राजा का पोस्टमार्टम शुक्रवार सवेरे 11 बजे नंदनवन में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉं. जयकिशोर जड़िया द्वारा किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद पंचनामा कर सिंह का दाह संस्कार किया गया.
राजा के खाल, मूंछ, नाखून, दांत, बाल आदि उसके सभी अंगों को जला दिया गया.
मृत नर सिंह राजा का पोस्टमार्टम एवं दाह संस्कार के समय के. सी. बेबर्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़, के. मुरूगन, मुख्य वन संरक्षक रायपुर, एम. मर्सीबेला, संचालक सह वनमण्डलाधिकारी नंदनवन रायपुर, यू. डी. भार्गव अधीक्षक नंदनवन, वन परिक्षेत्र अधिकारी नंदनवन तथा नंदनवन के कर्मचारी उपस्थित थे.
