ताज़ा खबररायपुर

टूटेजा, ढेबर की 179 संपत्तियां अटैच

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 205 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की है.

ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

ईडी ने लिखा है कि ईडी, रायपुर ने आरंभिक तौर पर लगभग 205.49 करोड़ रुपये की 18 चल और 161 अचल संपत्ति अटैच की है.

ये संपत्ति पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, रायपुर के महापौर के भाई अनवर ढेबर और शराब घोटाले के जांच के दायरे में शामिल लोगों की है.


ईडी ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है, उनमें से अधिकांश संपत्ति ऐसी जगहों पर हैं, जो रायपुर के पॉश इलाके माने जाते हैं. इनमें स्टेशन रोड और शंकर नगर जैसे इलाके शामिल हैं.

हालांकि ईडी द्वारा संपत्ति अटैच करने के बाद भी इन संपत्तियों का उपयोग या इनमें कार्य-व्यापार किया जा सकेगा.

केवल इन संपत्तियों की बिक्री पर रोक रहेगी.

अटैच संपत्तियां शहर के महंगे इलाकों में हैं
अटैच संपत्तियां शहर के महंगे इलाकों में हैं