कलारचना

शाहरुख के कहने पर काजोल ने सीखी एक्टिंग

मुंबईः डेस्कः बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री काजोल अपनी तीसरी फिल्म के बाद ही एक्टिंग छोड़ना चाहती थी. वह एक्टिंग से इतनी ऊब गई थी कि थकने लगी थी.

ऐसे मुश्किल समय में उन्हें शाहरुख खान का साथ मिला.

शाहरुख के कहने पर ही उन्होंने फिर से एक्टिंग सीखी.

जिसके बाद उसने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इस दौरान शाहरुख के साथ उनकी कई फिल्में आईं और दोनों बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी बन गए.

एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

हाल ही में काजोल ने फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया.

उन्होंने कहा कि ‘उधार की जिंदगी’ करने के बाद वह काफी परेशान थी.अभिनय से थक गई थी और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. उस वक्त मैंने अपनी मां से कहा था कि मैं काफी थक गई हूं और आगे काम नहीं करना चाहती. मैं ये बड़ी-बड़ी फिल्में और नहीं कर सकती. मुझे काम करना ही होगा तो मैं वो चार सीन, दो गाने वाली फिल्में करना चाहती हूं.

इसके बाद उन्होंने इसी तरह की 4 फिल्में साइन भी कर ली थी. जिसमें गुंडाराज, हलचल आदि हैं.

शाहरुख नहीं होते तो आउट थी

काजोल ने कहा कि कुछ दिन बाद शाहरुख खान उनसे मिले और कहा कि उन्हें अभिनय सीखने की जरूरत है. मुझे लगा ये क्या बकवास है. मैं तो बेहतरीन काम कर रही हूं.

काजोल के अनुसार इसके बाद मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि शाहरुख क्या कहना चाहते थे. इसके बाद मैंने अभिनय की तकनीक सीखी.

काजोल ने यह भी कहा कि उस वक्त मुझे शाहरुख खान प्रेरित नहीं करते तो मैं कब की फिल्म इंडस्ट्री से आउट हो गई होती.

काजोल की दो पत्ती आएगी 25 को

काजोल की अगली फिल्म ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी हैं. इस फिल्म में कृति डबल रोल में दिखाई देंगी.

पॉपुलर टीवी कलाकार शाहीर शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.