ताज़ा खबरबस्तर

छत्तीसगढ़ में 10 माओवादी मारे गए

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है.

गौरतलब है कि इसी महीने की 16 तारीख़ को सुरक्षाबलों

पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुरक्षाबलों की अलग-अलग टुकड़ियां कांकेर और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए निकली हुई थीं. मंगलवार की सुबह ग्राम टेकमेटा और काकूर के बीच संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से अब तक 10 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 भी बरामद किया गया है.

फिलहाल माओवादियों की पहचान की जा रही है.

भाजपा की सरकार आने के बाद से राज्य में माओवादियों के ख़िलाफ़ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

जनवरी से अब तक पुलिस ने लगभग 97 माओवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मारने का दावा किया है.