राष्ट्र

25 को PDP विधायक दल की बैठक

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद 25 मार्च को पीडीपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसकी जानकारी पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने संवाददाताओं को मंगलवार को दी है. उससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह ‘मुलाकात सकारात्मक’ रही.

महबूबा यहां सेवन रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचीं और मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात सकारात्मक रही. मैं अब श्रीनगर वापस जाऊंगी और अगला कदम उठाऊंगी.”

उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात से संतुष्ट हूं.”

दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा ने कहा, “पिछले दो-तीन महीनों से जम्मू एवं कश्मीर में गतिरोध जारी है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं.”

उन्होंने यह भी कहा कि वह गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाएंगी और आगे फैसला लेंगी.

One thought on “25 को PDP विधायक दल की बैठक

  • Dr.sanjay shukla

    Dear sir i am columnist …can i mail my article to you… thanks

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *