ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

भालू ने युवक को नोच-नोचकर मार डाला

कोरबा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भालू देखने के लिए गुफा के पास जाना एक युवक को महंगा पड़ गया. भालू ने युवक पर हमला कर दिया और नोच-नोचकर उसे मार डाला. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक जटगा के ग्राम पंचायत बासिन निवासी मृतक ईश्वर धनवार गाय-बकरी चराने का काम करता है. रोज की तरह वह शनिवार को अपने गांव से लगे मैदान में गाय-बकरी चराने गया था.

इसी दौरान उसने एक भालू को नाले के पास की गुफा में घुसते हुए देखा. काफी देर बाद भी भालू नहीं निकला तो युवक भालू को देखने गुफा के पास पहुंच गया.

इसी दौरान भालू ने युवक पर हमला कर दिया. युवक भागने की कोशिश करता रहा लेकिन भालू ने उसे नोच डाला.

युवक की गर्दन, आंख, सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने सहायता राशि के रूप 25 हजार रुपये मृतक की मां तुरतिया बाई को दिया है.

साथ ही भालू से दूर रहने की अपील करते हुए आस-पास के गांवों में मुनादी कराई है.